मंडी शिवरात्रि में फागली की धून पर मुखौटे पहन कर नाचते देवलु – People dancing with masks on the music of Fagli
देव बिट्ठुनारायण के साथ मुखौटों का विशेष महत्व है। जब भी देव बिट्ठुनारायण मण्डी सुकेती पुल से गुज़रते हैं तो फागली की धून के साथ मुखौटे पहन कर हारीयान के साथ नाचते हुए गुज़रते हें। आपकी जानकारी के लीए बता दें फागली की आवाज की धून मैं माना जाता है की सर्वोतम शक्ती होती है। सुकेती पुल पर वरसों से यही परन्परा चल रही है। यह फागली रामायण से सम्वधीत है।