मंडी शिवरात्रि में 10 मार्च को गूंजेगी देव ध्वनि
देव ध्वनि कार्यक्रम में एक साथ करीब 3 हजार वाद्य यंत्रों को बजाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है और यह पहला मौका होगा जब सामूहिक तौर पर इतने अधिक वाद्य यंत्रों को एक साथ बजाया जाएगा। यह कोई प्रतियोगिता नहीं होगी और सिर्फ एक मनोरंजक कार्यक्रम के रूप में इसे आयोजित किया जाएगा। बजतंरियों को चार अलग अलग समूहों में बांटा जाएगा। चौहार घाटी के समस्त बजतंरी, दूसरे समूह में बल्ह घाटी के बजतंरी, तीसरे समूह में सनोर बदार और उतरशाल और चौथे समूह में सराज, बालीचौकी व जंजैहली के बजतंरी होंगे। नौ मार्च को सुबह साढ़े ग्यारह बजे रिहर्सल होगी और दस मार्च को सुबह साढ़े ग्यारह बजे सामूहिक ध्वनि कार्यक्रम होगा।