मंडी में आयोजित होगी वाद्य यंत्र प्रतियोगिता
कुल्लू नाटी की तर्ज पर अब मंडी वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में विश्व रिकार्ड बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए प्रशासन ने संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी हैं। हालाकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि यह कार्यक्रम कैसे और किस स्तर का मनाया जायेगा। उत्सव कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त, पड्डल मैदान में करीब 200 देवी-देवताओं के बजंतरियों व कारदारों के साथ प्रतियोगिता करवाने की दिशा में रिहर्सल के तरफ बड़ रहे है। अगर योजना रिहर्सल के बाद प्रतियोगिता के मूर्त रूप में बदली तो निश्चित रूप उसे मंडी भी विश्व रिकार्ड बनाने की सूची में शामिल हो सकता है। यह अपनी तरह का एक बड़ा और अनूठा कार्यक्रम हो सकता है। कुल्लू और मंडी जिले सांस्कृतिक विविधताओं से भरे पड़े है और यहा देव संस्कृति लोगों के रग रग में रची बसी है। अभी प्रतियोगिता करवाने को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है लेकिन आयोजन को लेकर देव समाज में अभी से उत्सुकता बढ़ गई है। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान हो सकता है।
Read more: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-13431665.html
(Source: http://www.jagran.com/)