देव पशाकोट हुए रवाना – देव हुरंग नारायण 28 को होंगे रवाना

जिला प्रशासन के निमंत्रण पर चौहारघाटी हस्तपुर (हस्तिनापुर) नरेश बड़ादेव हुरंग नारायण शिवरात्रि महापर्व में भाग लेने के लिए अपने मंदिर से 28 फरवरी को मंडी के लिए रवाना होंगे। वहीं, चौहारघाटी के बजीर नाम से विख्यात अराध्य देव पशाकोट अपने मूल मंदिर से रवाना हो गए हैं। देव पशाकोट इस बार झटींगरी से सीधे घोघरधार होकर प्रवेश करेंगे और श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित जातर में शामिल होंगे। ऐसे में कधार, उरला, गवाली व डलाह पंचायत के लोगों को देवता के दर्शन शिवरात्रि से लौटते समय होंगे।

VIA Jagran

Click here to view full news.

You may also like...