बड़ा देव कमरूनाग को मिला निमंत्रण
जनपद के अधिष्ठाता श्रीदेव कमरूनाग जी को अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए मुख्य मेहमान के रूप में निमंत्रण मिल गया है। निमंत्रण मिलते ही बड़ा देव कमरूनाग मंदिर कमेटी ने अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के लिए तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है और शिवरात्रि महोत्सव में शरीक होने के लिए प्रस्थान की तिथि एक मार्च तय कर दी है।
माधो राय जी की छड़ मंगवाई पुल के पास बड़ा देव का स्वागत करती है। फिर देव कमरूनाग माधोराय के दरबार में हाजिरी भरते हैं और टारना माता मंदिर में विराजमान होते हैं। शिवरात्रि मेले में देव कमरूनाग पड्डल मैदान में नहीं, बल्कि टारना मंदिर में भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। यहां देवता के दर्शनों के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहती हैं। मंडी मेले रवाना होते हुए और वापस लौटते हुए कमरूनाग देवता अनेक स्थानों पर मेहमानबाजी में भी भाग लेते हैं।