आज पहुंचेंगे बड़ा देव कमरुनाग व देव बुढ़ा बिंगल
मंडी जिला के सबसे बड़े देवताओ में से बड़ा देव कमरूनाग व देव बुढ़ा बिंगल माधोराय से मिलन करेंगे। छोटी काशी में प्रवेश करने से पूर्व मेला कमेटी और सर्व देवता कारदार कमेटी पुलघराट के पास बड़ा देव कमरूनाग जी का और पुराने पुल के पास देव बुढ़ा बिंगल का भव्य स्वागत करेगी। इसके साथ देव कमरूनाग माधोराय के दरबार में हाजिरी भर देव मिलन के उपरांत टारना मां मंदिर में अपने अस्थायी निवास की ओर रवाना होंगे व देव बुढ़ा बिंगल अपने अस्थायी निवास बेहड़े की ओर रवाना होंगे। बड़ा देव कमरुनाग व देव बुढ़ा बिंगल के अलावा छेह से अधिक देवी देवता भी शिवरात्रि की शोभा बढ़ाने के लिए मंडी शहर में पहुंचेंगे।
बाकी सभी लगभग 180 से ज़्यादा देवी देवताओ का सोमवार को मंडी में स्वागत किया जायेगा।