देव हुरंग नारायण पहुंचे पद्धर – देव पशाकोट का झटींगरी में स्वागत
चौहारघाटी के देवाधिदेव हुरंग नारायण शिवरात्रि मेले में भाग लेने के लिए उपमंडल मुख्यालय पद्धर पहुंच चुके हैं। मंगलवार को देवता अपने गूर, पुजारी और कारदारों सहित पद्धर के कोठी स्थित गांव में रात्रि विश्राम के उपरांत बुधवार को आगे का पड़ाव तय करेंगे। देव हुरंग नारायण के साथ चौहारघाटी के अन्य देवता भी पैदल भ्रमण कर रहे हैं। वहीं रविवार को देव पशाकोट का झटींगरी व भधोंणीधार पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।