Bhooth Nath Mandir on 12 February 2015

bhoothnathmandir12-02

Bhooth Mandir before 4 days of Shivratri in Mandi, Himachal Pradesh.

छोटी कांशी मंडी में बाबा भूतनाथ के मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर मक्खन चढ़ाने की परम्परा मंडी नगर की स्थापना के समय 1527 ई. से चली आ रही है। सदियों पुरानी यह परम्परा आज भी कायम है। यह परम्परा इस बार भी 18 जनवरी रात एक बजे से तारारात्रि से शुरू हुई।

हर वर्ष शिवरात्रि के एक माह पूर्व बाबा भूतनाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर मक्खन चढ़ाया जाता है। इसी परम्परा का निर्वाहन करते हुए इस साल भी रविवार रात को भूतनाथ मंदिर में शिवलिंग पर मंदिर के महंत द्वारा मक्खन चढ़ाया गया। एक माह तक मंदिर में हररोज श्रद्धालुओं द्वारा मक्खन चढ़ाया जाएगा। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन मक्खन निकाल दिया जाएगा। इसके बाद मंदिर में स्थित शिवलिंग का शिवरात्रि महोत्सव के लिए श्रृंगार किया जाएगा। इसी के साथ शिवरात्रि पर्व का शुभारंभ होता है।


One month before Shivratri, butter is offered to Lord Shiva as a tradition which is being followed since the establishment of the city of Mandi in 1527. In 2015, this tradition started on 18th of January & will run until 18th of February.

You may also like...