11 फरवरी को शिवरात्रि के लिए रवाना होंगे आराध्य देव कमरुनाग
जनपद के आराध्य देव कमरुनाग समेत आदि ब्रह्मा और मगरु महादेव का अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने और नहीं करने की अटकलों पर विराम लग गया है। बड़ा देव 11 फरवरी को अपने मूल स्थान से शिवरात्रि केलिए रवाना होंगे वहीं जनपद के प्रमुख देवता आदि ब्रह्मा भी 15 फरवरी को प्रस्थान करेंगे। आज से छह साल पहले चालीस साल के बाद पहुंचे मगरु महादेव अपने सैकड़ों देवलुओं और कारदारों समेत सात फरवरी को छतरी इलाके में स्थित अपने मूल स्थान से शिवरात्रि के लिए कूच करेंगे।