माधोराय-कमरूनाग का आज होगा मिलन

मंडी जिला के सबसे बड़े देवताओं देव कमरूनाग और राजघराने के प्रमुख देवता माधोराय का मिलन होगा। छोटी काशी में प्रवेश करने से पूर्व मेला कमेटी और सर्व देवता कारदार कमेटी पुलघराट के पास बड़ा देव कमरूनाग जी का भव्य स्वागत करेगी। इसके साथ वे माधोराय के दरबार में हाजिरी भर देव मिलन के उपरांत टारना मां मंदिर में अपने अस्थायी निवास की ओर रवाना होंगे।

Source: Divya Himachal Wesbsite

You may also like...