मंडी शहर के ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान आम लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। चौहाटा से खलियार रोड पर मेले के दौरान वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। भूतनाथ बाजार में दुपहिया वाहनों के आनेजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शिवरात्रि महोत्सव के दौरान आम जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए डीसी देवेश कुमार ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत 26 फरवरी से आठ मार्च तक शहर के विभिन्न स्थानों पर वन वे ट्रैफिक और कुछ स्थानों पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। अधिसूचना के अनुसार चौहटा से खलियार रोड पर जाने के लिए केवल एक तरफा वाहन चलाए जाएंगे। पड्डल में तिब्बतियन मार्केट से पुलिस थाना सदर की ओर आनेजाने के लिए केवल अनुमति प्राप्त वाहनों को चलाने की अनुमति होगी। वहीं भूतनाथ बाजार में दो पहिया वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पड्डल में तिब्बतियन मार्केट से पुलिस थाना सदर की ओर जाने के लिए केवल पड्डल निवासियों और प्रशासन के वाहन ही मान्य होंगे। इसके लिए पड्डल निवासियों को मेले के दौरान अपने वाहन के लिए विशेष पास एसडीएम सदर के कार्यालय से प्राप्त करने होंगे।

You may also like...