बड़ा देव कमरूनाग को माधोराय का निमंत्रण
जनपद के अधिष्ठाता बड़ा देव कमरूनाग को अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए राज देवता माधोराय का निमंत्रण मिल गया है। माधोराय ने बड़ा देव को 26 फरवरी शाम तीन बजे मंडी शिरकत करने का संदेश दिया है। राज देवता माधो राय का निमंत्रण लेकर प्रशासन की ओर से हल्के के पटवारी ओम चंद और पूर्ण चंद ने देवता के गूर धर्मदत्त से भेंट की और बड़ा देव को उनके माध्यम से निमंत्रण पत्र सौंपा। राज देवता माधो राय का निमंत्रण मिलते ही बड़ा देव कमरूनाग मंदिर कमेटी ने अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के लिए तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है।
देवता के कटवाल निर्मल सिंह ठाकुर ने बताया कि बड़ा देव कमरूनाग पुलिस सुरक्षा के बीच अपने लाव लश्कर के साथ 22 फरवरी को अपने निवास स्थान कांढी कमरूनाग से मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के लिए प्रस्थान करेंगे। 22 फरवरी शाम को कमरूनाग चैलचौक पहुंचेंगे। जहां देवता का भव्य स्वागत किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़ा देव धूमधाम से मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में भाग लेने जा रहे हैं। जब तक बड़ा देव मंडी में दस्तक नहीं देते हैं तब तक मंडी शिवरात्रि महोत्सव का आगाज नहीं होता।
राज देवता माधो राय की छड़ मंगवाई पुल के पास बड़ा देव का स्वागत करती है। इसके बाद बड़ा देव का डीसी मंडी स्वागत करते हैं। फिर कमरूनाग माधोराय के दरबार में हाजिरी भरते हैं और माता टारना मंदिर में विराजमान होते हैं। शिवरात्रि मेले में कमरूनाग पड्डल मैदान में नहीं, बल्कि टारना मंदिर में भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। यहां देवता के दर्शनों के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहती हैं। कमरूनाग देवता के गूर धर्मदत्त ने बताया कि मंडी शिवरात्रि मेले के लिए देवता कमेटी और देवलुओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंडी मेले रवाना होते हुए और वापस लौटते हुए कमरूनाग देवता अनेक स्थानों पर मेहमानबाजी में भी भाग लेते हैं।
(अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से)
Click here to like us on Facebook for more interesting Mandi Shivratri 2014 news & coverage.