ऋषि थट्टा छोटी काशी पहुंचे

 शनोर घाटी के आराध्य देव शुकदेव ऋषि थट्टा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने को अपने पूरे लावलश्कर सहित छोटी काशी पहुंच गए हैं। देव सुखदेव ऋषि थट्टा मंगलवार को देर शाम अपने हार हारियानों संग छोटी काशी पहुंचे। देर शाम मंडी पहुंचते ही देव शुकदेव ऋषि राजमहल परिसर में बनी अपनी कोठी में पहुंचे। कई किलोमीटर पैदल रास्ता तय करने के उपरांत देवता अपने हार हरियानों संग छोटी काशी में पधारे। इस दौरान दर्जनों लोकवाद्य यंत्रों की धुनों पर बजने वाली देवधुनों से मंडी शहर गुंजाय मान हो उठा। देर शाम मंडी पहुंचने पर सैकड़ों भक्तजनों ने देवता के  देवरथ के समक्ष शीश नवाजा और आशीर्वाद प्राप्त किया। उधर, अपने मूल स्थान से चलने पर देवता का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया। वहीं मंडी पहुंचने पर भी भक्तजनों ने देवता का भव्य स्वागत किया। इस दौरान देवता ने अपने देव रथ के माध्यम से देव नृत्य भी किया, जिसके सैकड़ों लोग गवाह बने। देवता संग देवलुओं ने भी लोकनाटियों पर नाचने का खूब आनंद लिया।

Source: Divya Himachal Wesbsite

You may also like...