उरला पहुंचे आराध्य देव पशाकोट

चौहारघाटी के बड़ा देव हुरंग नारायण व हस्तपुर चौहारघाटी वजीर देव पशाकोट मंडी महाशिवरात्रि मेले में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। रविवार को देव पशाकोट का उरला पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान देव दर्शन के लिए सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ी। ग्रामीणों ने इस मौके पर जहां देवता से मन्नौतियां मांगी वहीं कई लोगों ने मांगे पूरी होने पर चढ़ावा भी चढ़ाया।

ग्रामीणों ने देवता के साथ आए देवलुआें और कारदारों की भी खूब आवाभगत की। देवता का रात्रि ठहराव उरला के मसवाहन गांव में किया गया, वहीं आठ दिन अपने  चौहारघाटी के मूल मंदिर में रूकने के बाद चौहारघाटी के बड़ा देव हुरंग नारायण रविवार को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने रविवार को घाटी से रवाना हो गया और रविवार के दिन देव पद्धर के सियुन गांव में पहुंचे। इसी दौरान दूरदराज के गांव के आस्थावान लोगों ने भी देवता के रथ के सामने हाजिरी भर कर अपनी मनौतियां चढ़ाई। देवता के ज्येष्ठ पुजारी टेक चंद, गूर नरैणू और नौड़ गुड्डू का कहना है कि शिवरात्रि के दौरान मंडी जाती बार आस्थावान लोग हुरंग नारायण के रथ को दावत पर अपने घरों में बुलाने का मौका नहीं चूकने देते। उपमंडलों में बड़ादेयो हुरंग नारायण की लोगों में विशेष आस्था है। इनका कहना है कि देवता के गांव में रुकने के कार्यक्रम पहले से निर्धारित कर रखे हैं और देव रथ को समय से पूर्व मंदिर से रवाना किया है। मंडी के शिवरात्रि पर्व में चौहारघाटी के देवताओं में बड़ा देव हुरंग नारायण व हस्तपुर चौहारघाटी वजीर देव पशाकोट का विशेष स्थान है, वहीं दोनों देवता लोगों की मन्नौतियां पूरी करते हुए महाशिवरात्रि मेले के शुरू होन से एक दिन पहले मैगल के समीप एकत्रित होंगे, वहीं से सभी देवता मंडलू पूजन के दिन बड़ादेयो हुरंग नारायण की अगवाई में मंडी शिवरात्रि पर्व में भगवान माधोराव के दरबार में हाजिरी भरेंगे।

You may also like...